एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर जिला - मंदसौर के माध्यमिक शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता को उनकी माताजी और परिवार के साथ राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से जिलाधीश , मंदसौर के NIC कक्ष में माननीय शिक्षामंत्री महोदय श्री इंदरसिंह जी परमार और मध्यप्रदेश की शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। माननीय शिक्षामंत्री महोदय ने बधाई दी और पंकज कुमार गुप्ता द्वारा माननीय मंत्री जी को अपने शिक्षक पिता स्व. श्री रामनिवास जी गुप्ता के बारे में जानकारी दी गई और यह सम्मान अपनी माताजी श्रीमती मंगला गुप्ता और परिवार के साथ ग्रहण करने की बात भी कही। पंकज कुमार गुप्ता को मंदसौर जिले के अधिकारियों द्वारा फूलमाला पहनाकर और शाल, श्रीफल, प्रमाण पत्र तथा रुपए 25,000 (पच्चीस हजार रुपए) का चेक देकर सम्मानित किया गया।
मेरी नवाचारी गतिविधियों को अपनाकर, सराहनाकर हमारे आपके विद्यालय को तन , मन , धन से प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले आप सभी को बहुत बहुत बधाई।
मैं इस पुरस्कार को मेरे माता - पिता , गुरुजनों , मेरे विद्यार्थियों , मुझे व मेरे विद्यालय को तन मन धन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले महानुभावों को समर्पित करता हूं। वास्तव में यह पुरस्कार उन्हीं के लिए है मैं तो केवल एक माध्यम हूँ।
प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कयामपुर के नवाचारी शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त माध्यमिक शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचारों - 28 ब्लॉग, 62 फ्लिप बुक,2100 QR कोड्स कक्षा 1 से 10 तक गणित और विज्ञान विषय, शिक्षण में AR तकनीक का उपयोग, विज्ञान मॉडल, 400 से अधिक गणित के वर्किंग मॉडल, 15 एंड्रॉयड ऐप, 30 मैथ्स फ्लोर games, बेसिक इंग्लिश की ppt, pdf, YouTube Channel par 1300 से अधिक शैक्षणिक वीडियो, 18 वर्षों से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के गणित और विज्ञान विषय के लिए मास्टर ट्रेनर, हैंडीक्राफ्ट, 100 एजुकेशनल फ्लेक्स, Talking मैथ्स shapes वीडियो, वॉट्सएप टीएलएम लिंक, गणित रंगोली, गणित क्विज, गणित कक्ष, जनसहयोग से पुस्तकालय और विद्यालय विकास के लिए मंदसौर जिला प्रभारी मंत्री माननीय श्री राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव , गरोठ विधायक माननीय श्री देवीलाल जी धाकड़, माननीय श्री यशपाल सिंह जी सिसोदिया, मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, जिलाधीश महोदय श्री गौतम सिंह जी, मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय आदि द्वारा सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान श्री गुप्ता ने अपने माता - पिता, गुरुजनों, विद्यार्थियों और विद्यालय में प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले ग्रामीणों, पत्रकार बंधुओं, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक साथियों , अधिकारियों, परिवारजनों और मित्रों को समर्पित किया।
सम्मानित होने वाले अधिकारियों - कर्मचारियों में सर्वप्रथम शिक्षा विभाग से एकमात्र शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा सम्मानित
शिक्षक दिवस पर पोरवाल युवा संगठन मन्दसौर द्वारा पोरवाल समाज मन्दसौर के शासकीय शिक्षकों का किया गया आत्मिय सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुझे अतिथि भी बनाया गया और मेरी माताजी का भी सम्मान सदस्यों द्वारा किया गया ।
धन्यवाद ,,,,
🙏🙏🙏🙏
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा चुनिंदा शिक्षकों को शनिवार 4 सितंबर दोपहर 2:30 बजे फोर बड़ीज रेस्टोरेंट , संजीत रोड़, यश बालाजी के सामने, मंदसौर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें
जिलाशिक्षाधिकारी महोदय श्री आर एल कारपेंटर, श्री लोकेंद्र जी डाबी,
लायन विजय पलोड़ , अध्यक्ष
लायन मनोज मित्तल, सचिव
लायन रितेश पारिख, कोषाध्यक्ष
प्रोजेक्ट डायरेक्टर
लायन सुदीप दास
लायन डॉ आशीष अग्रवाल
लायन हंसा पारिख के द्वारा सम्मानित होकर गौरवान्वित और प्रसन्नचित अनुभव हुआ।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता का विज्ञान भारती की मालवा प्रांत की मंदसौर इकाई द्वारा सम्मान
विज्ञान भारती के स्थापना दिवस पर विज्ञान भारती मालवा प्रांत की मंदसौर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थापना दिवस में विज्ञान भारती मालवा के प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रजातंत्र जी गांगले, मंदसौर इकाई के विभाग संयोजक डॉ श्री प्रमोद जी सेठिया, जिला संयोजक श्री रामेश्वर जी डांगी, अध्यक्ष श्री रोशन, जी गलानी, उपाध्यक्ष प्रो. श्री आर डी गुप्ता जी, सचिव श्री नरेन्द्र जी त्रिवेदी, श्री क्षितिज जी पुरोहित आदि द्वारा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता शा. कन्या मा. वि. कयामपुर का शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने पर मंदसौर जिले के विज्ञान क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रोफेसर, प्राचार्य, लेक्चरर, डाक्टर, वकील, सी ए, वैज्ञानिक, इंजीनियर, सामाजिक प्रबुद्ध जनों आदि की उपस्थिति में सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment