Total Pageviews

☝️☝️☝️क़ृपया उपरोक्त sidebar में आपके पसन्द के विषय को क्लिक कर देखें।☝️☝️☝️

Please Translate

Pankaj Kayampur : Global Teacher Award

 एकीकृत शाला  शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर के शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता ग्लोबल टीचर अवार्ड २०२० से सम्मानित किये जायेंगे।  इस सम्मान समारोह में 110 देशों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में इनके द्वारा किये गए नवाचारों , सह शैक्षणिक गतिविधियों , शिक्षा के प्रति समर्पण के आधार पर इन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।   इसमें अवार्ड ट्रॉफी , फ्रेम्ड अवार्ड सर्टिफिकेट / प्लेज , अवार्ड विनर्स बेज , अवार्ड विनर्स मैडल , वेबसाइट पर जीटीए विनर २०२० में पब्लिश्ड , ग्लोबल टीचर अवार्ड का इ- सर्टिफिकेट , टीचर इंस्पिरेशन वीक में भाग और टीचर इंस्पिरेशन वीक का इ-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता का कहना है कि  यह सम्मान उनके उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने उनकी नवाचारी गतिविधियों को सहर्ष अपनाया और उनमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था प्रधान श्री बंशीलाल जी बामनिया , श्री बाबूलाल जी भीरमा , समस्त ग्रामीण , शिक्षक साथी , कर्मचारी , अधिकारी , स्वयं सेवी संस्थाएं , व्यापारी बंधु , परिवार के सदस्य , पत्रकार बंधुओं , मीडिया कर्मियों , सभी मित्रों , शुभचिंतकों , जन प्रतिनिधियों को भी इस सम्मान का श्रेय है जिन्होंने मेरी नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों को विद्यालय में अपनाया और विद्यालय में इन नवाचारी गतिविधियों को करवाने के लिए सहयोग दिया और  प्रोत्साहित किया। आप शिक्षक स्व. श्री रामनिवास गुप्ता के पुत्र है। अतः बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में इनका लगाव रहा है। अपने पिता को आदर्श गुरु मानकर आप शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार करते रहते हैं और कई नई- नई तकनीकों का उपयोग पढ़ाने में करते हैं। ग्लोबल टीचर अवार्ड को आपने अपने पिता श्री रामनिवास जी गुप्ता के श्री चरणों में समर्पित किया। ग्लोबल टीचर अवार्ड के नाम से इस सम्मान समारोह को यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है।

Facebook -  https://www.facebook.com/aksawards

YouTube -  https://www.youtube.com/c/AKSEDUCATIONAWARDS  

इनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में  किये गए नवाचारी  कार्य -

१-  विज्ञान और हस्तकला प्रदर्शनी , शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोतीपुरा में 

 https://motipuracraft.blogspot.com/

http://science-handicraft.blogspot.com

२- नन्हें बाल वैज्ञानिक पुस्तक - जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विज्ञान के मॉडल की कार्यविधि का  वर्णन उन्हीं की भाषा में। 

https://online.fliphtml5.com/dxufa/zzhw/ 

३- मेहंदी , रंगोली  डिज़ाइन की पुस्तक - विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई डिज़ाइन 

४- प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के गणित और विज्ञान विषय के मास्टर ट्रेनर 

५- गणित विषय  डीआरजी 

६- इंस्पायर अवार्ड विज्ञान  प्रदर्शनी के मास्टर ट्रेनर 

७- कक्षा १ &२ पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण के  मेंटर

 https://jskkayampur.blogspot.com/

८- यूट्यूब चैनल - जिसमे २५० से अधिक शैक्षणिक और धार्मिक वीडियो है तथा इसके ४००० से अधिक सब्सक्राइबर है। 

https://www.youtube.com/channel/UCNO5DJRNtI-dpMTijEtydog

९- तीस से अधिक इनके द्वारा विद्यालय में करवाई गई गतिविधियों के शैक्षणिक ब्लॉग , सामाजिक , धार्मिक और प्रशासनिक ब्लॉग पब्लिश किये गए , जिनसे  हजारों लोग लाभान्वित होते हैं। 

१० - श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित क्विज  ऑनलाइन आयोजित करते हैं , जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से लोग भाग लेकर प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करते  हैं। 

११- एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर में श्री श्रीनिवास रामानुजन  गणित कक्ष को सुसज्जित किया , जिसका उदघाटन श्री ऋषव जी गुप्ता , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत मंदसौर द्वारा किया गया। 

https://online.fliphtml5.com/dxufa/kgqa/

१२- इनके द्वारा लगभग ४०० से अधिक गणित और अंग्रेजी विषय के  वर्किंग मॉडल का निर्माण किया गया। 

https://online.fliphtml5.com/dxufa/tunf/

१३- वर्किंग मॉडल की व्हाट्सप्प लिंक पब्लिश की गई , जिसमे वर्किंग  मॉडल के चित्र और कार्यविधि भी दी गई है।

 https://wa.me/c/918817509627

१४- ६० से  अधिक फ्लिपबुक को पब्लिश किया गया , जिनमें रसायन शास्त्र , जीव विज्ञान ,  अंग्रेजी , अंग्रेजी वोकैबुलरी , वर्किंग मॉडल आदि है।

http://pankajmotipura.blogspot.com/p/flip-book.html 

१५- इनके द्वारा माध्यमिक कक्षाओं के स्तर के ३० से अधिक गणित के फ्लोर गेम डिज़ाइन किये गए , जिन्हे विद्यालय में जनसहयोग से  बनवाया गया।

१६- शिक्षण में ए आर तकनीक  और क्यू आर तकनीक का उपयोग करते हैं । 

१७- कई एंड्राइड ऍप का निर्माण किया ।  

https://pankajmotipura.blogspot.com/p/android-apps.html 

१८- इनके विशेष प्रयासों से केवल छः माह में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में जनसहयोग से कई उल्लेखनीय कार्य हुए जिसमें ४० से  अधिक लोगों ने सहयोग किया।

https://ggmskayampur.blogspot.com/p/donor.html   

१९- शिक्षण में ICT का भरपूर उपयोग करते हैं। 

उपलब्धियां -

१-सम्मान पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल 2005-06

२- बेस्ट साइंस टीचर  अवार्ड  २६ जनवरी २०१२ को सीतामऊ एसडीएम महोदय द्वारा 

३- उत्कृष्ट कार्य - जनशिक्षा केंद्र प्रभारी ,मोतीपुरा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान पत्र

४- नवाचारी शिक्षक लायन्स क्लब मंदसौर द्वारा ३ सितम्बर २०१७ को सम्मानित

५- उत्कृष्ट शिक्षक जनपद शिक्षा केंद्र सीतामऊ (जिलाधीश महोदय मंदसौर के कर कमलों से ) २०१६ - १७

६- नेशन बिल्डर अवार्ड इनर व्हील क्लब मंदसौर २०१८

७- विश्व शिक्षक दिवस २०१८, डाइट मंदसौर

८- इनोवेटिव एजुकेटर्स  2020, प. त्रिलोकनाथ ज्ञानवती मेमोरियल ट्रस्ट , मेरठ

९- घर से पढ़ाओ कैंपेन २०२० ,टीम मंथन भारत

१०-घर से पढ़ाओ कैंपेन २०२० ,टीम मंथन भारत

११- स्मार्ट टीचर अवार्ड 2020 शैक्षिक आगाज

१२- अभिनन्दन ५ सितम्बर २०२० रोटरी क्लब , मंदसौर

१३- टीचर आइकॉन अवार्ड २०२० टीम उद्घोष, डॉ यादवेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट, रुड़की

१४- सम्मान पत्र Gaiim , नई दिल्ली

१५- बेस्ट टीचर अवार्ड २०२० ,टीम मंथन भारत

१६- साक्षरता प्रहरी सम्मान पत्र ८ सितम्बर २०२० टीम उद्घोष डॉ यादवेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट,रुड़की

१७- सहभागिता पत्र Ziiei अरविंदो सोसाइटी , नई दिल्ली

१८- प्रशस्ति पत्र ५ सितम्बर २०२० ज्ञानोदय साहित्य संस्था , कर्नाटक

१९- माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटर 

२०- माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव ट्रेनर







           




                       Radio Mandsaur
सुनिए 
खास बातचीत
Radio Mandsaur 90.8 पर
महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन जी के जन्म दिन - गणित दिवस 22 दिसंबर को 
सुनिये ये खास बातचीत।
 गणित दिवस पर रेडियो मन्दसौर पर आ रहे है पंकज कुमार गुप्ता सर् ( अवार्ड विंनिग ) सुनना ना भूले कल यानी कि 22 दिसम्बर 2020 सुबह 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच और शाम 5.00 बजे से रात 8.00 बजे तक सिर्फ रेडियो मन्दसौर 90.8 FM पर
मंदसौर महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री टी. के. झाला सर के मार्गदर्शन और संकुल प्राचार्य महोदय श्री विक्रम जी शर्मा तथा महेंद्र कामरिया के सहयोग से इस कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर मिला। सभी को तथा मंदसौर यूनिवर्सिटी, रेडियो मंदसौर 90.8FM, आशीष जी अग्रवाल तथा अंकित जी चावड़ा  का बहुत - बहुत आभार तथा धन्यवाद।



सुवासरा में माननीय मंत्री महोदय श्री हरदीप सिंग जी डंग द्वारा सम्मानित।
सुवासरा शिक्षक सम्मान समिति का बहुत बहुत धन्यवाद।






No comments:

Post a Comment