*शिक्षा में नवाचार पद्धतियों और प्रयोगों पर विद्यालयों और अध्यापक शिक्षा संस्थानों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (2022-23) - के परियोजना प्रस्ताव में मध्यप्रदेश से पंकज कुमार गुप्ता का हुआ चयन*
एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के नवाचारी राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता के "Mathematics Floor Game" परियोजना का चयन हुआ है। एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा भारत के पांच शिक्षकों की परियोजनाओं का चयन किया गया है जिसमें गुजरात के तीन शिक्षक, महाराष्ट्र के एक शिक्षक और मध्यप्रदेश के एक शिक्षक का चयन हुआ है। इन्हें अपनी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा । प्रस्तुतीकरण के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होगा।
पंकज कुमार गुप्ता ने शिक्षण में कई नवाचार 28 ब्लॉग, 62 फ्लिप बुक,2100 QR कोड्स _ कक्षा 1 से 10 तक गणित और विज्ञान विषय, 400 से अधिक ऑडियो फ्लिप बुक्स, शिक्षण में AR तकनीक का उपयोग, विज्ञान मॉडल, 400 से अधिक गणित के वर्किंग मॉडल, 15 एंड्रॉयड ऐप, 30 मैथ्स फ्लोर games, बेसिक इंग्लिश की ppt, pdf, YouTube Channel par 2100 से अधिक शैक्षणिक वीडियो, 18 वर्षों से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के गणित और विज्ञान विषय के लिए मास्टर ट्रेनर, हैंडीक्राफ्ट, 100 एजुकेशनल फ्लेक्स, Talking मैथ्स shapes वीडियो, वॉट्सएप टीएलएम लिंक, गणित रंगोली, गणित क्विज, गणित कक्ष, जनसहयोग से पुस्तकालय और विद्यालय विकास के कई कार्य किए हैं।
पंकज कुमार गुप्ता को इस चयन के लिए विद्यालय के शिक्षक साथियों, अधिकारियों, मित्रों ,जनप्रतिनिधियों, परिवारजनों और ग्रामीणों ने
बधाई
दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।एनसीईआरटी नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर पर पंकज कुमार गुप्ता हुए पुरस्कृत राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्व. श्रीमान रामनिवास जी गुप्ता (सेवानिवृत्त शिक्षक) के बेटे पंकज कुमार गुप्ता, एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर ने इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एंड एक्सपेरिमेंट्स इन एजुकेशन फॉर स्कूल एंड टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लिया। यह सेमिनार दो दिनों तक चला जिसमें भारत देश के विभिन्न प्रदेशों के 26 शिक्षको ने अपने अपने नवाचारों का प्रस्तुतिकरण दिया। श्री गुप्ता ने गणित विषय की कठिन अवधारणाओं को खेल खेल में "गणित फ्लोर गेम" द्वारा कमजोर से कमजोर विद्यार्थियों को भी कैसे सिखाया जाए , पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में पंकज कुमार गुप्ता की इस प्रायोजना का चयन हुआ । जिसमें एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा प्रमाणपत्र , एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तक में नवाचार की स्थान, आकर्षक बेग, दस हजार रुपए नगद राशि, मुख्यालय कयामपुर से दिल्ली तक बस, टैक्सी, कैब, एरोप्लेन आदि का भुगतान भी किया गया। पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरस्कार की इस समस्त धनराशि का उपयोग वे विद्यालय विकास और शैक्षणिक गतिविधियों में करेंगें। पंकज कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश से एक मात्र शिक्षक हैं जिन्होंने इस राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लिया और सन् 2008 से अभी तक वे तीसरे ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया है। श्री गुप्ता ने बताया की यह सब अपने माता पिता और गुरुओ के आशीर्वाद , विद्यार्थियों और सभी शुभचिंतकों, ग्राम वासियों की दुआओं , मंदसौर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों , सीतामऊ बीआरसीसी महोदय, बीईओ महोदय, संकुल प्राचार्य महोदय कयामपुर, जनशिक्षक महोदय, शिक्षकों और श्री अजय काले सर, महाराष्ट्र के मार्गदर्शन से इस राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेने का सुअवसर मिला और यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त माध्यमिक शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता के शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचार- 28 ब्लॉग, 62 फ्लिप बुक,2100 क्यूआर कोड्स कक्षा 1 से 10 तक गणित और विज्ञान विषय, शिक्षण में ए आर तकनीक का उपयोग, विज्ञान मॉडल, 400 से अधिक गणित के वर्किंग मॉडल, 15 एंड्रॉयड ऐप, 30 मैथ्स फ्लोर गेम्स, बेसिक इंग्लिश की पीपीटी, पीडीएफ, यूट्यूब चैनल पर 1300 से अधिक शैक्षणिक वीडियो, 18 वर्षों से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के गणित और विज्ञान विषय के लिए मास्टर ट्रेनर, हैंडीक्राफ्ट, 100 एजुकेशनल फ्लेक्स, टॉकिंग मैथ्स शेप्स वीडियो, वॉट्सएप टीएलएम लिंक, गणित रंगोली, गणित क्विज, गणित कक्ष, जनसहयोग से पुस्तकालय और विद्यालय विकास, ग्राम पंचायत कयामपुर के सहयोग से विशाल मैदान, मैदान के चारों ओर जाली, बड़ा दरवाजा, विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत द्वार, विद्यालय के सभी भवनों की बाहरी दीवालों पर शैक्षणिक आकर्षक पेंटिंग, एजुकेशनल पार्क आदि।
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता को एनसीईआरटी नई दिल्ली में इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एंड एक्सपेरिमेंट्स इन एजुकेशन फॉर स्कूल एंड टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की गणित फ्लोर गेम प्रायोजना प्रस्तुतिकरण, चयन और प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत होने पर विद्यालय परिवार के शिक्षक साथियों श्री पंकज कुमार पंवार, श्री राजेंद्र कुमार सोनी, श्रीमती साधना सोनी, श्री संजय कुमार सोनी, श्री सुरेश कुमार कछावा, विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने गरिमामयी कार्यक्रम में आत्मीय स्वागत किया। विद्यार्थियों ने श्री गुप्ता के इस छोटे से गांव के छोटे से विद्यालय से एनसीईआरटी नई दिल्ली तक अपनी प्रायोजना के प्रस्तुतिकरण और सफलता के अनुभव सुने और उनके द्वारा खेल खेल में गणित सीखने के तरीके को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन और सराहना पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की।आभार प्रदर्शन श्री राजेंद्र कुमार सोनी ने व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज कुमार पंवार ने किया।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता को एनसीईआरटी नई दिल्ली में इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एंड एक्सपेरिमेंट्स इन एजुकेशन फॉर स्कूल एंड टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की गणित फ्लोर गेम प्रायोजना प्रस्तुतिकरण, चयन और प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत होने पर कयामपुर के शिक्षक साथियों श्री ज्योतिश जी शर्मा, बिटिया यशस्विनी शर्मा, श्री दयाराम जी गोस्वामी, श्री राहुल प्रजापत ने आत्मीय भेंट कर पुष्प, फूलमालाओं से स्वागत, सम्मान किया और बधाई दी। दिल्ली एनसीईआरटी के अनुभव सुनकर रोमांचित हुए और अपने अपने क्षेत्र में अच्छा करने का संकल्प लेकर विदा ली।
No comments:
Post a Comment